Header Ads

पीएम किसान सम्मान निधि योजना , PM Kisan Samman Nidhi Registration - v5plus.com

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना   


प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) क्या है। 

दोस्तों मौजूदा हालत को देखते हुए सरकार ने गरीब एवं किसान के उत्थान के लिया सरकार समय समय पर कई योजना चलाती है जिसमे एक  योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। जिसमे किसान को 6 हजार रुपये सलाना दिया जाता है। ताकि किसान अपने अनुसार समय समय पर खाद- बीज खरीद सके। 



पीएम  किसान सम्मान निधि योजना का राशि कब-कब और कितना मिलता है।   

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपना पंजीकरण करना आवश्यक है यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए योजना है जहाँ किसान को हर 4 महीने में 2-2 हजार रूपये की 3 किस्तों में कुल राशि 6 हजार रुपये सलाना दिया जाता है। 




PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे लें।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले किसान पंजीकरण करना होगा।  पंजीकरण के बाद प्रखंड स्तर से वेरीफाई होने के बाद आपका पंजीयन स्वीकृत हो जायेगा।  उसके पश्चात पीएम किसान के वेबसाइट पर आपको फिर से आवेदन करना होगा। पीएम किसान के वेबसाइट के पश्चात पुनः प्रखंड स्तर से वेरीफाई होने के बाद किसान के खाते में सीधे सहायता राशि भेज दी जाती है। 


किसान पंजीकरण कैसे करें  

किसान पंजीकरण कैसे करते है इसकी जानकारी यहाँ से जाने - यहाँ क्लिक करें 

किसान पंजीकरण करने के लिए अपने राज्य के कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाये और पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरी करे। 


प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें   

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम-किसान के वेबसाइट पर  जाये और निचे दिए स्टेप को फॉलो करें। ........ 


  • Farmer corner पर जायें 
  • New farmer registration पर जायें 
  • Aadhar number or captcha code डालें 
  • Click here to continue पर क्लिक करें 
  • New Popup Window आएगा - Record not found with given details. Do you want to register on PM-Kisan portal.
  • Yes or No में Yes पर क्लिक करे
  • उसके बाद फॉर्म खुलेगा उसे भरना है 
  • State डालें 
  • District डालें 
  • Sub-District डालें 
  • Block डालें 
  • Village डालें 
  • Farmer Name डालें 
  • Gender डालें 
  • Category डालें 
  • Farmer Type डालें 
  • Select ID type डालें 
  • Aadhar ID डालें 
  • Type of Identity Proof डालें 
  • Account No डालें 
  • Address डालें 
  • Submit for Aadhar authentication पर क्लिक करें
  • Mobile No डालें 
  • Date of Birth डालें 
  • Father/Mother/Husband Name डालें 
  • Ownership  डालें 
  • Single/Joint डालें
  • Survey/ Khata No डालें
  • Dag/ Khasra No डालें
  • Area (In Ha) डालें
  • Save पर क्लिक करें 





इन सभी जानकारी को पूरी अच्छी तरह से भर कर अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते है। 


किसान पंजीकरण  -      यहाँ क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन- यहाँ क्लिक करें

पीएम - किसान का वेबसाइट -  यहाँ क्लिक करे

1 टिप्पणी:

Thanks for visit this site

Blogger द्वारा संचालित.