New Farmer Registration Form - PM-Kisan 2023,बिहार किसान रजिस्ट्रेशन, Agriculture Department,kisan registration kaise kare
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन (ऑनलाइन फॉर्म)
बिहार किसान पंजीकरण क्या है | What is Bihar Farmer Registration
दोस्तों बिहार सरकार ने हाल ही में किसानों की सुविधा को देखते हुए किसानों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि अब किसानो को सीधे उसके बैंक ख़ाते में सीधे ट्रान्सफर करेगी।
बिहार की किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Online Registration
दोस्तों बिहार सरकार ने किसानो की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कृषि विभाग के वेबसाइट पर शुरू किया है। जहा से किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होता है।
किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए वेबसाइट पर क्लिक करके जाना है और निम्न स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले वेबसाइट ओपन करें
- होम पर जायें
- पंजीकरण पर क्लिक करें
- पंजीकरण पर क्लिक करें
- यूजर में जनरल सेलेक्ट करें
Authentican Type सेलेक्ट करें
- DEMOGRAPHY + OTP
- DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
- IRIS (Working)
- इस तीनो में ऑप्शन से कोई एक सेलेक्ट करें
- अगर आधार में मोबाइल नंबर जुड़ा है तो 1 ऑप्शन का चयन करें।
- अगर फिंगर प्रिंट स्कैनर है तो 2 ऑप्शन का चयन करें।
- अगर आईरिस कैप्चर करने वाला स्कैनर है तो 3 ऑप्शन का चयन करें।
- अगर 1 ऑप्शन का चयन करते है तो
- आगे अपना आधार नंबर और नाम डालें
- आपके मोबाइल पर OTP जायेगा उसे डालें
- उसके बाद अपना पूरा पर्सनल डाटा भरे
- अगर डॉक्यूमेंट अपलोड का ऑप्शन आये तो डॉक्यूमेंट भी अपलोड करे
इस प्रकार से आप किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Kisan Registration Status Check
किसान रजिस्ट्रेशन का स्टेटस जानने के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट पर होम पर जाये जो निचे आपको मिलेगा।
- पंजीकरण पर जाये
- पंजीकरण जाने पर क्लिक करे
- रिकॉर्ड को खोजे ऑप्शन का चयन करें
- रजिस्ट्रेशन आईडी
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
इन में से किसी एक का चयन कर चेक करें।
Kisan Registration Slip Print
- पहले वेबसाइट ओपन करें
- पंजीकरण पर जाये
- पंजीकरण जाने पर क्लिक करे
इन किसी एक का चयन करें।
- पंजीकरण पावती
- आवेदन पावती
- रजिस्ट्रेशन आईडी
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
इन साडी डिटेल्स से आप अपना reciving print निकल सकते हैं।



Post a Comment