Header Ads

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023, sspmis,Social Security Pension Management Information System

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है ?

प्रिय पाठक बिहार सरकार द्वारा समय समय पर बिहार के विकास के नई नई योजना शुरु करते है जिसमे एक योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना भी है, बिहार सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध को उसके मरने तक पेंशन देता है



मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ कैसे ले ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको Social Security Pension Management Information System के वेबसाइट पर आपको निबंधन करना होगा , निबंधन करने के बाद आपका डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन गाव लेवेल पर मुखिया द्वारा होता है , प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी से लेकर मुखिया तक वेरिफिकेशन के बाद आपका फॉर्म को स्वीकार करने के बाद आपके अकाउंट में सीधे पैसा भेजा जाता है ,


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप Social Security Pension Management Information System की वेबसाइट पर जाये और निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे ..........




  •  वेबसाइट पर जाये
  • REGISTER FOR MVPY पर जाये
  • District As Per Aadhar (आधार के अनुसार जिला )
  •  Block ( प्रखंड)
  •  Scheme (योजना)
  •  EPIC No. (मतदाता संख्या)

  •  Click Here to Verify EPIC Details

  • Name As Per EPIC (नाम मतदाता के अनुसार) 

  •  Aadhar No. (आधार संख्या)

  •  Name As Per Aadhar (आधार के अनुसार नाम) 

  • Date Of Birth As Per Aadhar (आधार के अनुसार जन्म तिथि)

Validate Aadhar पर क्लिक करे 
फिर Proceed पर क्लिक करे 
इतना करने के पश्च्यात एक फॉर्म खुलेगा जिसे अच्छी तरह से भरना है जिसमे निम्न जानकारी डालना है 


  1. Applicant's Personal Details
  1. Applicant's Communication Details
  1. Applicant's Identity Details
  1. Applicant's Bank Account Details
  1. Applicant's Uploaded Document & Photo में डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करे ,


  • Aadhar Document
  • Aadhar Consent
  • Voter Id
  • Bank Passbook



गलत हुए फॉर्म को सही करने के लिए Edit Application Form पर क्लिक करे , सही रहने पर Final Submit पर क्लिक करे ,जहां पर स्वीकृति संख्या आपको मिलेगा उसे सुरक्षित अपने पास रखे ,उसके बाद Final Print पर क्लिक करे और अपना reciving को प्रिंट करे,



मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना कब से लागू हुआ है ?

इसकी घोसना बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने फरवरी 2019 को किया , इसका क्रियान्वयन 1 अप्रेल 2019 से हुआ , जिसमे सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध को 400/महिना के हिसाब से देता है 


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में कितनी राशि मिलता है ?

इस योजना के अंतर्गत 60 साल से  79 साल के बिच के वृद्ध को 400रू हर महिना यूनिवर्सल ओल्ड ऐज वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत दिया जाता है इसके साथ ही 79 साल अधिक के उम्र  के वृद्ध को 500रू हर महिना पेंशन मिलेगा , एस योजना का सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी ,




Social Security Pension Management Information System के वेबसाइट-   यहाँ क्लिक करे


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन - यहाँ क्लिक करे


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे- यहाँ क्लिक करे


SSPMIS भुगतान की स्थिति & मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन भुगतान की जानकारी- यहाँ क्लिक करे


वृद्धजन पेंशन में अपना नाम खोजें  - यहाँ क्लिक करे


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से सम्पर्क करे- यहाँ क्लिक करे



मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के लिए आवेदन फॉर्म PDF, Download Aadhar Consent Form - यहाँ क्लिक करे


कोई और भी सहायता के लिए कमेंट बॉक्स में बताये .......................................


धन्यवाद 


कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for visit this site

Blogger द्वारा संचालित.