Header Ads

मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना बिहार 2023 ऑनलाइन आवेदन, लाभ [Mukhyamantri Divyang Cycle Yojana Bihar 2023]

 मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना

Bihar Free Electric Cycle Yojana क्या है?

बिहार सरकार ने बिहार के विकलांग नागरीको के लिए ट्राई साइकिल की योजना का शुभारम्भ किया है। जिसमें पहले विकलांग को पैदल साइकिल दी जाती थी जिसे दिव्यांग लोग अपने हाथ से चलाकर एक जगह से दुश्रे जगह जाया करता था । लेकिन अब बिहार सरकार ने 2022 से इन विकलांग की साइकिल में बदलाव किया है जिसमे  अभी से बिहार सरकार विकलांग को बैटरी संचालित साइकिल प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ बिहार के 10000 विकलांग को मिलेगा। इसमें छात्रों और नौकरी करने वाले विकलांग को इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। इस योजना के बारे में और भी जानकारी हमने यहां नीचे इसी आर्टिकल में प्रदान की है जिसे आप नीचे देख सकते है।

दोस्तों बिहार सरकार बिहार एवं बिहार के लोगों की प्रगति के लिए समय समय पर नए-नए योजना लाती रहता है उसी योजना में एक योजना दिव्यांग साइकिल योजना है । 

दिव्यांगजन ट्राई साइकिल योजना की विशेष जानकारी 

दोस्तों ये योजना 2017 से ही चली आ रही है । मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योज योज योजना अंतर्गत संचालित राज्य योजना ' संबल ' के तहत न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यंगता वाले 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रकार के दिव्यांगजन के शारीरिक , सामाजिक एवं  मनोवैज्ञानिक पुनर्वास हेतु हस्तचालित ट्राई साइकिलतरी , व्हीलचेयर ,वैशाखी ,श्रवणयंत्र ,केलिपर्स आदि का वितरण किया जा रहा है 

                                                                             चलंत (Locomotor) दिव्यांग  छात्र - छात्रों तथा रोजगारपरक दिव्यांगजनों के विशेष श्रेणी के लिए आवेदन की मूलभूत आवश्यकता के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2022-2023 में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना की कंडिका 6.1 पात्रता परिवर्तन करते हुए विशेष श्रेणी के दिव्यांग को बैटरी चरित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना निर्गत किया गया । 

दोस्तों ये योजना 2017 से ही चली आ रही है । मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योज योज योजना अंतर्गत संचालित राज्य योजना ' संबल ' के तहत न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यंगता वाले 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रकार के दिव्यांगजन के शारीरिक , सामाजिक एवं  मनोवैज्ञानिक पुनर्वास हेतु हस्तचालित ट्राई साइकिलतरी , व्हीलचेयर ,वैशाखी ,श्रवणयंत्र ,केलिपर्स आदि का वितरण किया जा रहा है 

Bihar Divyang Free Cycle Yojna पात्रता

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत बैटरी चालित ट्राई साइकिल निम्न श्रेणी के चलंत अभियान पात्र होंगे -

  1.  चलंत दिव्यांगजन छात्र एवं छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय /विश्वविद्यालय परिवार  से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूर पर हो 
  2. वैसे चलंत  दिव्यांगजन जो स्वयंलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपने रोजगार करते हो और परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उसकी आवास से उसका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूर हो 
  3. बिहार राज्य के स्थाई निवासी एवं बिहार में आवासन अनिवार्य होगा 
  4. आय :- अधिकतम 200000 प्रतिवर्ष
  5. आयु 18 वर्ष या उससे अधिक
  6.  दिव्यांग प्रतिशत न्यूनतम 60% चलंत दिव्यांगता

Mukhyamantri Free Cycle Yojna आवेदन की प्रक्रिया 

  • पात्र लाभुकों द्वारा वित्त प्रपत्र में आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किया जाएगा आवेदन करने हेतु आवेदक द्वारा सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाकर बैटरी चालित साइकिल लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • क्लिक करने के पश्चात आवेदक को मोबाइल नंबर, ईमेल एवं आधार द्वारा पंजीकरण करना आवश्यक होगा पंजीकरण कराने के पश्चात आवेदक का यूज़र आईडी जनरेट होगा 
  • आईडी के माध्यम से आवेदक द्वारा आवेदन के सभी सूचनाएं अंकित की जाएगी तथा वांछित अभिलेख अपलोड किया जाएगा 
  •  आवेदन पूर्ण रूप से भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करने पर सबमिट किया जाएगा 
  • आवेदन सबमिट होने के पश्चात जिला स्तर पर मेकर लोगिन में उपलब्ध होगा मेकर द्वारा आवेदन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को फॉरवर्ड किया जाएगा 
  • प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जांच उपरांत चेक लिस्ट सहित सहायक निदेशक जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोशांक को फॉरवर्ड किया जाएगा 
  • जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोशांक द्वारा  प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवेदन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष रखा जाएगा एवं समिति द्वारा सुयोग्दिय व्यांगजनों के चयन के पश्चात जिला दिव्यांग सशक्तिकरण द्वारा अपने login से approve  किया जाएगा 
  • आवेदन के साथ सक्षम प्राधिकार के स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र महाविद्यालय /विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड, रोजगार व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो आदि पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है एवं संपूर्ण दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा 

मुख्यमंत्री Free TriCycle Yojna आवेदन की प्रक्रिया विडियो 



मुख्यमंत्री ऑफिसियल वेबसाइट - Click Here

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  -   Click Here

Login करे - Click Here 

Click here to View Advertisement - Click Here

Click here to View Guidelines - Click Here



Best of Luck ..................................
 



कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for visit this site

Blogger द्वारा संचालित.