Header Ads

बिहार आंगनबाड़ी सहायता राशि, आंगनबाड़ी बच्चे,स्तनपान कराने वाली महिला तथा गर्भवती महिला,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बिहार के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पहले से निबंधित बच्चे,स्तनपान कराने वाली महिला तथा गर्भवती महिला


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पुरी प्रक्रिया जानें हिन्दी में  



नमस्कार दोस्तों यहाँ पर आपको  COVID-19  की मौजूदा हालत को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सहायता राशि के बारे में जानकारी मिलेगी ा                                                                       दोस्तों बिहार सरकर ने हाल ही में COVID-19  की मौजूदा हालत को देखते हुए बिहार के अंतर्गत आनेवाले आंगनवाड़ी में पहले से निबन्धित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन जारी किया है ा 


दोस्तों  इसमें  कौन  कौन  कर सकता है अप्लाई 

  1. आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पहले से निबंधित बच्चे
  1. स्तनपान कराने वाली महिला
  1. गर्भवती महिला





-:  बिहार सरकार द्वारा जारी सूचना  :-


दोस्तों ICDS  निदेशालय , बिहार द्वारा यह ऐप आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से दिया जा रहे भोजन तथा घर ले जाने वाले सूखा राशन के बदले सभी पंजीकृत लाभार्थी के बैंक खाते में नकद राशि भेजने में सहायता करने हेतु बनाया गया है ा जैसा कि आपको मालूम है की कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र को अगले आदेश तक बंद किया गया है , ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के 6 माह से लेकर 6  वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती एवं धात्री माताओ को भोजन/सूखा राशन के बदले उसके समतुल्य नकद राशि उनके बैंक खाते में दी बजाएगी ा इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी घर बैठे अपना आवदेन निम्नांकित दस्तावेज़ के आधार पर मोबाइल के माध्यम से https://icdsonline.bih.nic.in   या गूगल प्ले स्टोर से अंगनलाभार्थी मोबाइल अप्प के माध्यम से जमा कर सकते है



महत्वपूर्ण सूचना 



फॉर्म का प्रारूप 

   Click Here



ऑनलाइन भरने का प्रपत्र    



पहले से रजिस्टर्ड यूजर लॉगिन करने के लिए 

Note :- डाटा भरने में किसी तकनीकी समस्या के लिए । कृपया aanganLabharthi@gmail.com को ई-मेल करे 

1 टिप्पणी:

Thanks for visit this site

Blogger द्वारा संचालित.